राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना के दो नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 570

उदयपुर में गुरुवार सुबह कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे अब उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 570 पहुंच गई है. वहीं, अब तक 423 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. अब सिर्फ 134 केस ही एक्टिव हैं.

Udaipur news, corona positive, corona virus
उदयपुर में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव केस

By

Published : Jun 4, 2020, 12:19 PM IST

उदयपुर. जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस से ग्रसित दो नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 570 पर पहुंच गई है. यह दोनों मरीज प्रवासी मजदूर हैं जो पिछले दिनों मुंबई से उदयपुर लौटे थे. जिन्हें जिला प्रशासन की देखरेख में क्वॉरेंटाइन किया गया था.

यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 279 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 9652...अब तक 209 की मौत

वहीं इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अब इन्हें कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा इनके संपर्क में आए लोगों की भी कोरोना जांच करवाई जा रही है.

बता दें कि उदयपुर में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 570 पर पहुंच गई है. वहीं अब तक उदयपुर में 423 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर एक बार फिर अपने घर लौट चुके हैं. साथ ही उदयपुर में अब सिर्फ कोरोना वायरस के 134 केस ही एक्टिव हैं, जिनका उपचार जारी है.

यह भी पढ़ें-कोरोना संकट में आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे राजस्थान के पुलिसकर्मी, ADG ट्रेनिंग के दिए तनाव कम करने के 11 टिप्स

लगातार मरीजों के स्वास्थ्य में आ रहे सुधार के बाद जिला प्रशासन द्वारा भी लगातार शहर वासियों को छूट दी जा रही है. उदयपुर में अब सिर्फ घंटाघर और सूरजपुर थाना इलाके में ही कंटेनमेंट जोन लागू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details