उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 2 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 600 पर पहुंच गई हैं.
शनिवार को पॉजिटिव मिले दोनों लोग प्रवासी मजदूर हैं. जिनमें से एक मजदूर मुंबई जबकि दूसरा मजदूर जोधपुर से यहां लौटा था. इनमें से एक मजदूर सलूंबर का रहने वाला है, जबकि दूसरा बेडवास इलाके का रहने वाला है. फिलहाल चिकित्सा विभाग ने दोनों संक्रमितों को कोरोना उपचार वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए लोगों को भी जांच करना के बाद क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.