राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में मिले 2 नए कोरोना केस, संक्रमितों की आंकड़ा 600 - राजस्थान न्यूज

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को भी यहां कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 600 पर पहुंच गया हैं.

Udaipur News, Rajasthan News
उदयपुर में 2 और कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि

By

Published : Jun 13, 2020, 10:32 PM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 2 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 600 पर पहुंच गई हैं.

शनिवार को पॉजिटिव मिले दोनों लोग प्रवासी मजदूर हैं. जिनमें से एक मजदूर मुंबई जबकि दूसरा मजदूर जोधपुर से यहां लौटा था. इनमें से एक मजदूर सलूंबर का रहने वाला है, जबकि दूसरा बेडवास इलाके का रहने वाला है. फिलहाल चिकित्सा विभाग ने दोनों संक्रमितों को कोरोना उपचार वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए लोगों को भी जांच करना के बाद क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

पढ़ेंःभरतपुर में फिर मिले कोरोना के 40 मरीज, RAC जवान और RBM अस्पताल के कर्मचारी भी निकले पॉजिटिव

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 600 पर पहुंच गया है. जिनमें से 562 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है. ऐसे में अब यहां कोरोना वायरस के केवल 34 केस ही एक्टिव बचे हैं. जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या के साथ-साथ संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. उदयपुर में अब रिकवरी के मामले में कोरोना मरीजों का प्रतिशत 93.66 पहुंच गया है जो, राजस्थान में दूसरे नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details