राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कालबेलिया समाज के दो गुट भिड़े, एक पक्ष ने दूसरे के मकान में लगा दी आग - कालबेलिया समाज उदयपुर

उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना इलाके में कालबेलिया समाज के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है.

udaipur police news, कालबेलिया समाज उदयपुर

By

Published : Oct 10, 2019, 7:56 AM IST

उदयपुर. शहर के गोवर्धन विलास थाना इलाके में बुधवार को आपसी विवाद के चलते एक घर को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया. जिसमें जलकर सब कुछ खाक हो गया. गनीमत रही कि इस पूरी घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

कालबेलिया समाज के दो गुट भिड़े

उदयपुर के गोवर्धनविलास इलाके में बुधवार को आपसी विवाद के चलते एक घर में आग लगा दी गई. दरअसल, कालबेलिया समाज के दो गुटों में आपसी विवाद चल रहा था. इसी के चलते बुधवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में धावा बोलते हुए आगजनी कर दी. घटना में घर में रखा पूरा सामान जल गया तो वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर गोवर्धन विलास थाने से जाब्ता भी मौके पर पहुंचा.

पढ़ें: गुजरात के मुख्यमंत्री को CM गहलोत की सलाह, पंजाब की तरह पड़ोसी राज्यों से मदद क्यों नहीं मांग लेते रूपाणी

प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने आगजनी करने वाले कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है. वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से ले. यह लोग मेरे बड़े बच्चे को मारने पर तुले हैं और लंबे समय से उसे परेशान कर रहे हैं. उनका आरोप है कि परिवार को इससे पहले भी कई तरह की धमकियां मिली थी. ऐसे में बुधवार को हुई इस आगजनी की घटना के बाद परिवार काफी दहशत में है और अब मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details