राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झीलों की नगरी में बदहाल बावड़ियों को संवारने निकले दो दोस्त की पहल ने लिया कारवां का रूप...बदल रही तस्वीर - Rajasthan hindi news

जीवन में हर तरफ चुनौतियों का अंबार है, लेकिन इन्हीं चुनौतियों के बीच रास्ते बनाने वाले ही अपनी अलग पहचान कायम कर पाते हैं. उदयपुर के दो दोस्त अक्षय सिंह व प्रदीप सेन की एक पहल ने आज मुहिम का रूप ले लिया है. इन दोनों दोस्तों ने बावड़ियों को संवारने (stepwells condition in udaipur) का बीड़ा उठाया. कल तक ये केवल दो थे, लेकिन आज इनका समूह 20 लोगों का हो गया है.

stepwells condition in udaipur
बावड़ियों को संवारने की कोशिश

By

Published : May 20, 2022, 10:57 PM IST

Updated : May 21, 2022, 8:47 AM IST

उदयपुर. कहते हैं कुछ कर गुजरने के इरादे अगर मजबूत हो तो कठिन से कठिन हालात को भी बदला जा सकता है. ऐसा ही कर दिखाया उदयपुर के दो युवा गाइड ने. इनकी ओर से प्राचीन बावड़ियों को संवारने के लिए छेड़ी (two friends trying to improve the condition of the poor stepwells) गई मुहिम अब रंग लाती नजर आ रही है.

उदयपुर के रहने वाले अक्षय सिंह राव और प्रदीप सेन टूरिस्ट गाइड का काम करते हैं. पिछले लंबे समय से उदयपुर के ऐतिहासिक गुलाबबाग उद्यान में दोनों दोस्त घूमने के लिए जाते थे.लेकिन गुलाब बाग में स्थित प्राचीन समय की बावडियों की बदहाल तस्वीर देखकर मन में निराशा और इन्हें सवारने का जुनून इन दोनों युवाओं में उमड़ा. गुलाबबाग में करीब आठ से 10 छोटी-बड़ी प्राचीन समय की बावड़ियां हैं. लेकिन इन बावड़ियों की मौजूदा हालत लगातार खराब हो रही थी. ऐसे मे इन्हें सवारने के लिए दोनों युवा मॉर्निंग वॉक में घूमने की बजाए इनकी साफ-सफाई और रखरखाव में जुट गए. देखते ही देखते कारवां आगे बढ़ता गया और लोग जुड़ते गए.

बदहाल बावड़ियों को संवारने निकले दो दोस्त की पहल ने लिया कारवां का रूप

पढ़ें.अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील बनी बदबूदार!

अब इन दोनों युवाओं के साथ करीब 15 से 20 लोग जुड़ चुके हैं. जिसमें 4 साल के नन्हे मासूम, सौरव और मनन भी नन्हे-नन्हे हाथों और हौसले के बल पर बावड़ियों को सवारने का काम कर रहे हैं. इन लोगों ने अब अपना एक समूह बनाया है.जिसका नाम 'क्लीन उदयपुर मोमेंट' रखा है. समूह में अन्य लोगों को भी जोड़ने के साथ इन बावडियों बचाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है.

गुलाबबाग में स्थित 8 से 10 छोटी बड़ी बावडियां
इस ग्रुप के लोगों की ओर से गुलाबबाग में स्थित चार बावड़ियों की साफ-सफाई के साथ उन्हें फिर से पुराने रंग में लाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में करीब 300 से 400 वर्ष पुरानी इन ऐतिहासिक बावडियों का एक बार फिर से पुराना स्वरूप दिखने लगा है. इन बावड़ियों से अपशिष्ट पदार्थ और कचरे के कारण बदबू आती थी. इनमें बड़ी संख्या में प्लास्टिक की थैलियां, प्लास्टिक की बोरी,खाली डिस्पोजल, खाली बोतलें और पेड़ पौधों के पत्ते पड़े हुए थे. इन बावड़ियों को दूषित कर दिया था. लेकिन क्लीन उदयपुर मोमेंट के सदस्य मेहनत से इन बावडियों को पुराने स्वरूप मैं लाने के लिए जतन कर रहे हैं. उदयपुर शहर स्थित गुलाबबाग उद्यान वर्षों पुराना है. जिसमें बड़ी संख्या में देसी-विदेशी और स्थानीय लोग घूमने के लिए यहां पहुंचते हैं.

पढ़ें. Indian Bird Fair 2022 : मानसागर झील की पाल पर पक्षियों का कलरव, स्कूली बच्चों ने भी उठाया पक्षी मेले का लुत्फ

गुलाबबाग में अलग-अलग समय बनीं बावड़ियां
गुलाबबाग उद्यान में बावड़ियों को बनाने के पीछे सबसे बड़ा कारण आसपास के लोगों को उस दौर में पीने के पानी के व्यवस्था मुख्य कारण था. बड़ी संख्या में उदयपुर के अलग-अलग महाराणा की ओर से अपने समय में इन बावड़ियों का निर्माण कराया गया. जिससे आमजन को पानी की समस्याओं से जूझना ना पड़े. लेकिन समय और परिस्थितियां बदलती गई और इन बावडियों का महत्व कम होता गया.

करणी माता टेंपल स्थित माछला मगरा की भी सफाईःग्रुप के सदस्यों ने बताया कि इसके बाद उदयपुर के करणी माता टेंपल स्थित माछला मगरा मे भी सफाई की मुहिम छेड़ी जाएगी. क्योंकि वहां बड़ी संख्या में प्लास्टिक की बोतलें मौजूद हैं.

अक्षय और प्रदीप करते हैं गाइड का कामः अक्षय ने बताया कि वह पिछले 16 साल से उदयपुर में गाइड का काम कर रहे हैं. ऐसे में देशी-विदेशी पर्यटकों को उदयपुर की खूबसूरती दिखाने के साथ यहां के इतिहास के बारे में रूबरू करवाते हैं. टूरिस्ट को गुलाबबाग में घुमाने के दौरान इन बावडियों की बदहाल स्थिति देखकर मन में निराशा होती थी. ऐसे में अक्षय ने अपने दोस्त प्रदीप से इनकी तस्वीर बदलने का मुहिम शुरू की. अक्षय ने बताया कि इन बावड़ियों को एक साथ साफ करने के बाद हर 10-15 दिनों में फिर से साफ किया जाएगा. ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि सफाई की मुहिम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प और डूंगरपुर के पूर्व चेयरमैन केके गुप्ता से सीख मिली है.

1878 में हुई थी गुलाब बाग की स्थापनाः गुलाबबाग जंतुआलय की स्थापना 1878 में तत्कालीन मेवाड़ शासक महाराणा सज्जन सिंह की ओर से की गई थी. यह चिड़ियाघर भारत का छठा प्राचीन चिड़ियाघर था. इसे सज्जन निवास बाग के नाम से स्थापित किया गया था. जिसे आज गुलाब बाग के नाम से जाना जाता है. चिड़ियाघर के सभी वन्यजीवों को वर्ष 2015 में तैयार किए गए सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया था.

Last Updated : May 21, 2022, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details