उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस बार चोरों ने उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके में ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है. यहां रखी नगदी और ज्वेलरी के साथ दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ अपने साथ लेकर फरार हो गए. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
उदयपुर में अंबामाता थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स शॉप पर चोरों ने दुकान का शटर तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और करीब दो लाख रुपए से अधिक का सामान लेकर फरार हो गए. दूधिया गणेश मंदिर के सामने स्थित नेहा ज्वेलर्स शॉप पर हुई इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद अंबामाता थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुकान मालिक से रिपोर्ट लेकर जांच शुरू की.