उदयपुर. जिले में लगातार अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर कार्रवाई जारी है. जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में करीब दो लाख रुपए की अवैध शराब और एक सॉपस्टोन की पत्थर से भरे ट्रक के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑपरेशन क्लीन के तहत श्याम सिंह थाना अधिकारी खेरवाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड के सामने NH8 पर नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक उदयपुर की तरफ से आता नजर आया, जिसे टीम ने रुकवाया. उक्त ट्रक ड्राइवर के अलावा पास में एक व्यक्ति बैठा हुआ था. जिस पर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बालकिशन होना बताया. साथ ही बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बबलू बताया. इसी के साथ ट्रक पर त्रिपाल बंधा हुआ था.