उदयपुर.उदयपुर-जयपुर हाईवे पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. गनीमत रही कि आग लगने से पहले खलासी और चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. लेकिन एकाएक लगी आग से पूरा केबिन आग की लपटों में जल उठा. एकाएक हुए इस घटनाक्रम के बाद हाईवे पर जाम लग गया तो वहीं लोग भी इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइलों में तस्वीरों को कैद करने लगे.
हाईवे पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना अंबेरी इलाके के चीरवा टनल के नजदीक घटित हुई. जहां राजसमंद की तरफ से आ रहे एक ट्रक से अचानक आग की लपटें उठने लगीं. वहीं मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद हाईवे पर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक ट्रक का अगला हिस्सा आग की लपटों से जलकर राख हो गया था.