उदयपुर.प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से संचालित होने वाले एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को उदयपुर में आगाज हुआ.
बता दें कि महाराणा प्रताप खेल गांव में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जनजाति मंत्री अर्जुन बामनिया ने किया. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 16 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर अर्जुन बामनिया ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का आगाज किया. वहीं दूसरी ओर तीरंदाजी के माध्यम से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. बता दें कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा. वहीं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित होगी.