उदयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयान पर पलटवार किया है. खाचरियावास ने प्रशांत किशोर के कांग्रेस पार्टी को लेकर दिए बयान पर भी कटाक्ष किया है. खाचरियावास ने कहा कि जिस तरह से प्रशांत किशोर ने बड़े बोल बोले हैं, ऐसे में वह ज्यादा दिन तक नहीं चल सकेंगे. कभी भी राजनीति में यह भ्रम नहीं पालना चाहिए. प्रशांत किशोर के बारे में लोग जानते हैं कि वह रोज नया बयान देकर चर्चा में रहना चाहते हैं.
केंद्र सरकार (central government) ने उनकी कोई नब्ज पकड़ ली होगी. जिस कारण वे आजकल इस तरह के बयान दे रहे हैं. गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले दशकों तक भारतीय राजनीति में एक बड़ी ताकत बनी रहेगी.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास उदयपुर के दौरे पर रहे जहां उन्होंने एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) की जमकर तारीफ की. साथ भाजपा की मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला. वहीं हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के पेगासस (Pegasus) मामले को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया . खाचरियावास ने कहा कि वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट (Dhariawad assembly seat) कांग्रेस भारी बहुमत से जीतने जा रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह( BJP state in-charge Arun Singh) जिस तरह के बयानबाजी कर रहे हैं. ऐसा लगता है.उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया. जिस तरह से वह महंगाई को कम करने के लिए केंद्र सरकार के बजाय राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.अरुण सिंह प्रदेश प्रभारी रहे तो आने वाले चुनाव में कांग्रेस डेढ़ सौ सीट लेकर आएगी. अरुण सिंह जब तक प्रभारी रहेंगे कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं है. क्योंकि उन्हें पता नहीं वह किस तरह के बयान दे रखा है.
राजनीति में भ्रम नहीं पालना चाहिए