उदयपुर.जिला परिषद सभागार में सोमवार को पंचायती राज उन्मुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2020 -21 के लिए ब्लॉक स्तर से प्रशिक्षण का आगाज 1 फरवरी से 5 फरवरी तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें मास्टर ट्रेनर की ओर से ब्लॉक स्तर पर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण के साथ ही विभिन्न बातों को बताने का काम किया जाएगा. जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख ममता कुंवर और और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में प्रशिक्षण को लेकर आगाज किया गया.
इसमें नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत के ब्लॉक स्तर तक सदस्यों को ट्रेनिंग देने दी जाएगी. जिला परिषद सीईओ ने बताया कि हर ब्लाक में 6 सदस्यों को नॉमिनेट करके इस ट्रेनिंग में बुलाया गया है. ये पांच दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें पंचायती राज के नियमों से लेकर कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारियां दी जा रही है.