राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पांच दिवसीय प्रशिक्षण का जिला परिषद सभागार में आगाज, ब्लॉक स्तर पर ट्रेनर्स को दिया जा रहा प्रशिक्षण - पंचायती राज उन्मुखीकरण प्रशिक्षण अभियान

उदयपुर में सोमवार को पंचायती राज उन्मुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2020 -21 के लिए प्रशिक्षण शुरू किया गया. इस प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक स्तर पर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण के साथ ही विभिन्न बातों को बताया जाएगा.

उदयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Panchayati Raj Orientation Training Campaign
ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Feb 1, 2021, 6:01 PM IST

उदयपुर.जिला परिषद सभागार में सोमवार को पंचायती राज उन्मुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2020 -21 के लिए ब्लॉक स्तर से प्रशिक्षण का आगाज 1 फरवरी से 5 फरवरी तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें मास्टर ट्रेनर की ओर से ब्लॉक स्तर पर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण के साथ ही विभिन्न बातों को बताने का काम किया जाएगा. जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख ममता कुंवर और और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में प्रशिक्षण को लेकर आगाज किया गया.

ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण

इसमें नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत के ब्लॉक स्तर तक सदस्यों को ट्रेनिंग देने दी जाएगी. जिला परिषद सीईओ ने बताया कि हर ब्लाक में 6 सदस्यों को नॉमिनेट करके इस ट्रेनिंग में बुलाया गया है. ये पांच दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें पंचायती राज के नियमों से लेकर कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारियां दी जा रही है.

पढ़ें-Phone Bhoot की शूटिंग के लिए कैटरीना कैफ पहुंची उदयपुर, जंगल में फिल्माए सीन

उन्होंने कहा कि ब्लॉक तक अपना दायित्व सुनिश्चित कर सकें और संविधान के प्रमुख अधिकारों को जनता और स्वयं समझ सके इसको लेकर प्रशिक्षण का काम किया जा रहा है. इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग देने के लिए पूरा कार्यक्रम प्रदेश सरकार की ओर से निर्धारित किया गया है. इसके लिए विशेष बुकलेट भी प्रकाशित की गई है. साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशिक्षण में सावधानियां पढ़ते हुए ध्यान दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details