उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की 28 जून को धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के बाद दो व्यापारी सहित तीन लोगों को जान से मारने की धमकी (Traders received death threats) मिली. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. जिन व्यापारियों को व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से खुली धमकी भेजी गई. ऐसे में उन व्यापारियों में अभी भी खौफ और दहशत का माहौल बना हुआ है.
उदयपुर की धानमंडी थाना क्षेत्र से 500 मीटर दूरी पर एक कपड़ा व्यापारी और सैलून की दुकान चलाने वाले व्यापारी को व्हाट्सएप मैसेज से जान से मारने की धमकी मिली थी. इस घटना के दूसरे दिन से ही सैलून चलाने वाले व्यापारी ने अपनी दुकान बंद कर रखी है. वहीं कपड़ा व्यापारी के भी फिलहाल कोई सूचना सामने नहीं आ रही. सैलून चलाने वाले व्यापारी में अभी भी डर बना हुआ है.
पढ़ें:Udaipur Murder Case: हत्याकांड के विरोध में बीकानेर, प्रतापगढ़ और चूरू बंद...जगह-जगह पुलिस बल तैनात
ईटीवी भारत की टीम भी शुक्रवार को धानमंडी थाना क्षेत्र से 500 मीटर दूरी पर स्थित दोनों व्यापारियों की दुकान के बाहर पहुंची. सैलून चलाने वाले व्यापारी की दुकान बंद नजर आई. इस दौरान आस-पड़ोस के व्यापारियों ने बताया कि घटना के बाद से ही सैलून बंद है. हालांकि दोनों दुकानों के बाहर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. दिन भर में 4 पुलिस के जवान तीन व्यापारियों की दुकान के बाहर मौजूद रहते हैं.