उदयपुर.शहर में बुधवार को बदहाल सड़कों को लेकर फतेहपुरा के व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. लगातार हो रही बारिश के बाद उदयपुर की सड़कें पूरी तरह उधर चुकी है. जिसके खिलाफ व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और 5 दिन में सड़क सुधारने का वादा किया.
बता दें कि शहर के टूटी फूटी सड़कों और बेतरतीब गड्डों को लेकर परेशान जनता का विरोध दिखाई देने लगा है. जनता परेशान होकर विरोध में सड़क पर उतर आई है. फतेहपुरा और साइफन के व्यापारियों ने बुधवार को अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों को कुछ समय के लिए सांकेतिक बंद रखकर और फतेहपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया.
ये पढ़ें:जयसमंद झील के किनारे खेतों में भरा पानी, बची हुई फसलों को नाव में ले जाने के लिए मजबूर किसान