राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी, 2 दिन में 3 मामले आए सामने - death threats in Udaipur

उदयपुर में रविवार को दो बाइक सवार युवकोंं ने एक व्यापारी को राह चलते जान से मारने की (Trader received death threats ) धमकी दी. बीते दो दिनों से यह तीसरा धमकी का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Trader received death threats
Trader received death threats

By

Published : Jul 18, 2022, 10:01 AM IST

Updated : Jul 18, 2022, 9:49 PM IST

उदयपुर.शहरमें रविवार को दो बाइक सवार युवक एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. इससे पहले भी शनिवार को व्यवसायियों को जान से मारने की धमकी मिली थी. व्यापारी को धमकी राह चलते दी गई. जिसके बाद पीड़ित ने घंटाघर थाने में मुकदमा दर्ज कराया (traders are getting death threats) है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने में जुटी हुई है. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, सेल्समैन के घर पर पुलिस का जवान लगा दिया गया है.

इस मामले को लेकर थानाधिकारी श्याम सिंह रत्नु ने बताया कि क्षेत्र की एक दुकान पर काम करने वाले युवक ने धमकी की शिकायत दी है. पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की फिलहाल जांच की जा रही है.

शनिवार को भी दो व्यापारियों को मिली थी धमकी:शनिवार को धानमंडी थाना क्षेत्र में दो व्यापारियों को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी व्हाट्सएप मैसेज के (traders are getting death threats) माध्यम से दी गई थी. धमकी मिलने के बाद शनिवार को कपड़ा व्यवसाई और हेयर कटिंग करने वाले व्यापारी ने घंटाघर थाने में मामला दर्ज करवाया था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से अभी तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है.

पढ़ें.श्री राजपूत करणी सेना प्रमुख गोगामेड़ी बोले पाकिस्तान के नंबरों से मिली जान से मारने की धमकी...करणी सेना ने किया प्रदर्शन

व्यक्ति की रेकी करने वाले दो लोग गिरफ्तार:उदयपुर के सेक्टर 11 निवासी एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी मिली थी. व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर की थी. इस मामले में पहले भी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. अब रविवार को पुलिस ने रेकी करने और सेक्टर 11 निवासी व्यक्ति को धमकाने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. कन्हैया लाल हत्याकांड के पहले सेक्टर 11 निवासी को व्यक्ति को धमकी मिली थी. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये बात भी आई सामने :जिले के कोटड़ा क्षेत्र में एक युवक को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया. क्षेत्र के युवक को फोन पर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले के सामने आने के बाद युवक ने पूरा मामला परिवार जनों को बताया. इस पूरे मामले को लेकर युवक ने थाना कोटडा में रिपोर्ट देने पहुंचे. इस बीच गुस्साए लोगों ने बाजार बंद कर उपखंड अधिकारी को के नाम ज्ञापन सौंपा. जानकारी में सामने आया कि कोटड़ा निवासी एक युवक को मोबाइल फोन द्वारा जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल, पुलिस इस मामले को लेकर जांच करने में जुटी हुई है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं.

Last Updated : Jul 18, 2022, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details