उदयपुर.कोरोना के बाद अब शहर के हालात में भी काफी बदलाव आ गया है. हमेशा पर्यटकों और शहरवासियों से आबाद रहने वाली फतेहसागर की पाल और झील का किनारा इन दिनों सुनसान और खाली नजर आने लगा है. बता दें कि उदयपुर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था, जिसके बाद यहां पर हर साल की तरह आने वाले विदेशी मेहमानों की संख्या ना के बराबर हो गई है.
साथ ही घरेलू पर्यटक भी ना के बराबर पहुंच रहे हैं. ऐसे में उदयपुर की झीलों के किनारे जो हमेशा देसी विदेशी मेहमानों से आबाद रहते थे. वह इन दिनों सुनसान नजर आने लगे हैं. इसी का नतीजा है कि यहां पर थड़ी और ठेला लगाकर जीवन-यापन करने वाले जरूरतमंद लोग भी नहीं पहुंच रहे हैं.