उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. गोगुंदा-उदयपुर हाईवे पर भादवी गुड़ा के समीप तीन वाहन आपस में टकरा गए. हादसा इतना भयंकर था कि इसमें 3 लोगों की मौके (Three Died In Udaipur Road Accident) पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार गोगुंदा की ओर से तेज रफ्तार बोरिंग मशीन ने आगे चल रहे तेल से भरे टैंकर को टक्कर मार दी, जिसमें टैंकर गहरी खाई में गिर गया. जिसके बाद चालक और खलासी गंभीर रूप से केबिन में फंस गए. वहीं, पीछे से तेज गति से घास से भरा हुआ ट्रक बोरिंग मशीन से टकरा गया. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.