राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Udaipur: नाड़ी में नहाते समय तीन बालकों की डूबने से मौत - उदयपुर में तीन बालकों की डूबने से मौत

उदयपुर में नाड़ी में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई (Children died due to drowning in Udaipur). मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बाहर निकलवाया.

3 बालकों के डूबने से मौत
3 बालकों के डूबने से मौत

By

Published : Jul 25, 2022, 9:47 AM IST

उदयपुर. शहरमें रविवार को नाड़ी में नहाते समय 3 बालक डूब (Children died due to drowning in Udaipur) गए., जिससे तीनों की मौत हो गई. बालकों के डूबने की सूचना पर लोगों का नाड़ी पर जमावड़ा लग गया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकलवाया. मृत बालकों के शव सनवाड़ मोर्चरी में रखवाए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि तीनों शवों की शिनाख्त हो गई है. डूबने वाले बालकों की शिनाख्त केशुलाल पिता चंपालाल बागरिया उम्र 15 वर्ष निवासी राजसमंद, केलुराम पिता मोडा बागरिया उम्र 12 वर्ष निवासी उदयपुर और राधेश्याम पिता भेरूलाल गाडरी उम्र 13 वर्ष निवासी उदयपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि तीनों रीको एरिया स्थित नाड़ी में नहाने गए थे. गहराई में जाने से तीनों डूब गए. घटना के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें. Hanumangarh: नहर में डूबने से बच्चे की मौत, ग्रामीणों में रोष

ABOUT THE AUTHOR

...view details