राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर- पिंडवाड़ा हाईवे पर पत्थरबाजी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार - Udaipur Pindwara highway

उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहनों पर पत्थर बरसाने और नुकसान पहुंचाने और लूट की प्रयास करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त गण से प्रारंभिक पूछताछ में उनके लूट के आशय से उक्त घटना कार्य किया जाना पाया गया. जिस पर प्रकरण लूट के प्रयास की धारा शामिल की गई.

accused arrested of stone pelting, पत्थरबाजी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
पत्थरबाजी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2021, 11:03 PM IST

उदयपुर. जिले के उदयपुर पिंडवाड़ा हाईवे के उखलियात सुरंग के पास पिछले दिनों पत्थरबाजी की हुई घटना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहनों पर पत्थर बरसाने और नुकसान पहुंचाने और लूट की प्रयास करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार थाना बेकरिया दिनांक 27 जनवरी रात 11 बजे अभय कमांड और कंट्रोल सेंटर उदयपुर की ओर से थानाधिकारी को सूचना दी गई थी. सोलन के पास अज्ञात बदमाशों की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने जाने वाले वाहनों के पत्थरबाजी कर कांच तोड़े जा रहे हैं. जिस पर थाना बेकरिया की टीम उखलियात पहुंची और वाहनों पर पत्थरबाजी करने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की गई.

पढ़ें-परिवहन मंत्री खाचरियावास ने आरटीओ और डीटीओ की वीसी के जरिए ली बैठक, सड़क सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

जिला पुलिस अधीक्षक राजीव की ओर से घटना की गंभीरता को देखते हुए अनंत कुमार और पिक्चर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देश में भूपेंद्र कुमार व्रता अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस थाना की अलग-अलग टीमों का गठन कर वारदात करने वाले की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया. इस संबंध में गठित पुलिस टीम की ओर से थाना क्षेत्र में तीन अभियुक्तों को व्यापार कर मामले का खुलासा किया गया. अभियुक्त गण से प्रारंभिक पूछताछ में उनके लूट के आशय से उक्त घटना कार्य किया जाना पाया गया. जिस पर प्रकरण लूट के प्रयास की धारा शामिल की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details