राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर नगर निगम चुनाव: भाजपा-कांग्रेस को टक्कर देगा थर्ड फ्रंट, सोमवार को तीसरे मोर्चे के उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

उदयपुर में जनहित मोर्चा के बैनर तले इस बार शहर के 70 वार्डों में उम्मीदवार उतारे जा रहे हैं. जिसमें भाजपा और कांग्रेस को छोड़ सभी प्रमुख राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी शामिल रहेंगे.

udaipur election news , उदयपुर चुनाव समाचार, nagar nigam election news, उदयपुर चुनाव समाचार

By

Published : Nov 4, 2019, 3:24 PM IST

उदयपुर.नगर निगम चुनाव में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल सकता है. उदयपुर जनहित मोर्चा के बैनर तले इस बार शहर के 70 वार्डों में उम्मीदवार उतारे जा रहे हैं. जिसमें भाजपा और कांग्रेस को छोड़ सभी प्रमुख राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है. इसी कड़ी में सोमवार को कम्युनिस्ट पार्टी के 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया और उदयपुर में इस बार तीसरे मोर्चे का बोर्ड बनने का दावा किया.

सोमवार को तीसरे मोर्चे के उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

उदयपुर नगर निगम चुनाव में एक बार फिर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने ताल ठोक दी है. बता दें कि कम्युनिस्ट पार्टी उदयपुर में निकाय चुनाव में पूरी तैयारियों के साथ चुनावी रण में उतर चुकी है. आपको बता दें कि कम्युनिस्ट पार्टी ने उदयपुर जनहित मोर्चा के साथ नगर निकाय चुनाव में उतरने की तैयारी की है. कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से वार्ड 41 में राव गुमानसिंह, वार्ड 25 में बिंदु परमार, वार्ड 14 में राजेश सिंघवी और वार्ड 16 में राजेंद्र वसीका को उम्मीदवार बनाया गया है.

पढ़ेंः उदयपुरः किसानों पर आफत बन बरसी बारिश, फसल हुई चौपट, अब सरकार ही आखिरी उम्मीद

सोमवार को कम्युनिस्ट पार्टी के सभी पदाधिकारी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नामांकन दर्ज करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवारों ने फिर एक बार पार्टी की जीत का दावा किया और कहा कि उदयपुर के सर्वांगीण विकास के लिए इस बार कम्युनिस्ट पार्टी जनहित मोर्चा के साथ सभी वार्डो में जीत दर्ज करेगी.

बता दें कि कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए राजेश सिंघवी इससे पहले पार्षद रह चुके हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वार्ड नंबर 14 में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details