राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर के इस सरकारी कार्यालय में बिना थर्मल स्कैनिंग नहीं मिलता प्रवेश, सतर्कता के साथ हो रहा कामकाज - corona virus

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद सरकारी दफ्तरों में भी इसका असर दिखाई देने लगा है. उदयपुर में एक सरकारी दफ्तर ऐसा भी है जहां पर आम दिनों में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती थी. ऐसे में संक्रमण का खतरा काफी अधिक था और इसी खतरे को देखते हुए अब उदयपुर में पहली थर्मल स्कैनिंग मशीन सरकारी दफ्तर पर लगाई गई है, ताकि संक्रमण को समय रहते रोका जा सके.

उदयपुर सूचना केंद्र से जुड़ी खबर, कोरोना वायरस, news related to udaipur information center
सरकारी कार्यालय में लगाई गई थर्मल स्कैनिंग मशीन

By

Published : Jul 9, 2020, 1:47 PM IST

उदयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद देशभर में स्थिति काफी बदल गई है. आम हो या खास, सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए अपने जरूरी कामकाज निपटा रहे हैं. वहीं अब सरकारी दफ्तरों में भी स्थिति पहले के मुकाबले पूरी तरह से बदल गई है.

सरकारी कार्यालय में लगाई गई थर्मल स्कैनिंग मशीन

सरकारी दफ्तरों में थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करने के बाद ही लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. इसके साथ ही कामकाज में भी सभी अधिकारी और कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को फॉलो करते नजर आ रहे हैं.

जिले के सूचना केंद्र में हर दिन बड़ी संख्या में आम लोगों की आवाजाही लगी रहती है. यहां पर ऑटोमेटिक थर्मल स्कैनिंग मशीन लगाई गई है, जिसमें जो भी व्यक्ति बाहर से आता है, सबसे पहले अपने तापमान को चेक करता है अगर निर्धारित तापमान से अधिक व्यक्ति का तापमान है तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाता. अगर उसका तापमान सामान्य है तो उसे सैनिटाइज करने के बाद दफ्तर में प्रवेश दिया जाता है. यह प्रक्रिया सूचना केंद्र में काम करने वाले हर अधिकारी और कर्मचारी पर भी लागू की गई है.

यह भी पढे़ं :भिवाड़ी और मेवात में विकास दुबे के छुपने की सूचना, पुलिस पूरी तरह मुस्तैद

उदयपुर सूचना केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर कमलेश शर्मा बताते हैं कि सरकार द्वारा लगातार आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है और इसी कड़ी में हमने भी उदयपुर में ऑटोमेटिक थर्मल स्कैनिंग मशीन लगाई है, ताकि मशीन के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का तापमान चेक किया जा सके. इससे संक्रमण का खतरा काफी कम रहता है.

बता दें कि उदयपुर का सूचना केंद्र पहला ऐसा सरकारी कार्यालय है, जहां बिना तापमान चेक किए आपको प्रवेश मिलना नामुमकिन है. यहां लगी ऑटोमेटिक थर्मल स्कैनिंग मशीन पर अगर आप का तापमान नॉर्मल आएगा. तभी आपको सूचना केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details