राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस की लड़ाई का खामियाजा उठा रही उदयपुर की जनता, बिना नेता के नगर निगम का प्रतिपक्ष - सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा

राजस्थान में मचे सियासी संकट का खामियाजा उदयपुर की जनता को चुकाना पड़ रहा है. पिछले 10 महीनों से उदयपुर नगर निगम के लिए कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष पद पर चुनाव नहीं करा पाई है. जिसके कारण उदयपुर नगर निगम में जनता की आवाज को उठाने वाला कोई नहीं है.

राजस्थान न्यूज, उदयपुर न्यूज, udaipur news, rajasthan news
उदयपुर नगर निगम में नहीं है कोई भी नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Sep 1, 2020, 10:51 PM IST

उदयपुर.कांग्रेस पार्टी की सियासी लड़ाई का खामियाजा उदयपुर की जनता को भी चुकाना पड़ रहा है. इसी के चलते पिछले 10 महीने से उदयपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष पद पर कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशी का चुनाव नहीं कर पाई है.

उदयपुर नगर निगम के चुनाव हुए 10 महीने से अधिक का वक्त बीत चुका है. जहां सत्ताधारी भाजपा ने महापौर, उपमहापौर समेत नगर निगम की सभी कार्य समितियों का गठन कर दिया है. वहीं, पिछले 10 महीने बीत जाने के बाद भी विपक्ष अपने नेता का चुनाव नहीं कर पाया है. यही वजह है कि उदयपुर नगर निगम बिना नेता प्रतिपक्ष पिछले 10 महीने गुजार चुका है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी लड़ाई अब एक बार फिर जगजाहिर हो गई है.

उदयपुर नगर निगम में नहीं है कोई भी नेता प्रतिपक्ष

पढ़ें-पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़े गए जोधपुर सेंट्रल जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे

वैसे तो उदयपुर में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के लिए हाल ही में तीन पार्षदों ने अपनी दावेदारी पेश की थी और पार्टी आलाकमान पर फैसला छोड़ा था, लेकिन इन सभी के बीच राजस्थान में हुए सियासी घटनाक्रम का खामियाजा अब उदयपुर की जनता को चुकाना पड़ रहा है और बिना नेता ही उदयपुर में जनता की आवाज उठाने वाला प्रतिपक्ष काम कर रहा है.

पढ़ें-SPECIAL: Corona से बीच मझदार में अटकी व्यापारियों की नाव, इनकी सुनो सरकार

बता दें कि उदयपुर में कांग्रेस पार्टी कई खेमों में बटी हुई है. एक खेमा जहां गिरजा व्यास का है तो वहीं दूसरा खेमा सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा का, दोनों ही टीमों के नेता चाहते हैं कि उनका पसंदीदा पार्षद ही उदयपुर नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष बने ऐसे में हितांशी शर्मा और लोकेश गौड़ में से किसी एक का नेता प्रतिपक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details