राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट में कोई विवाद नहीं है, कांग्रेस पार्टी एक हैः गिरिजा व्यास - Girija Vyas News

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद की खबरों का खंडन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, कांग्रेस पार्टी में सभी एक है और किसी में कोई विवाद नहीं है. हमारी पार्टी में सभी को बोलने का अधिकार है.

कांग्रेस पार्टी एक है, Congress party is one

By

Published : Nov 11, 2019, 8:56 PM IST

उदयपुर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच आ रही विवादों की खबरों का पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री गिरिजा व्यास ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, कांग्रेस पार्टी में सभी एक है और किसी में कोई विवाद नहीं है. व्यास ने कहा कि हमारी पार्टी में सभी को बोलने का अधिकार है. लेकिन पार्टी आलाकमान जो फैसला लेता है हम सब अंत में उसे ही स्वीकार करते हैं.

गहलोत और पायलट के बीच विवाद की खबरों का गिरिजा व्यास ने किया खंडन

गिरिजा व्यास ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस पार्टी में किसी तरह का कोई भी विवाद नहीं है. सभी नेता एकजुट होकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद की कई खबरें सामने आती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. हमारी पार्टी में सभी को अपनी बात कहने का पूरा हक है और यही कारण है कि हमारी पार्टी में हर कार्यकर्ता की बात को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाता है.

पढ़ें- अयोध्या फैसले को लेकर गिरिजा व्यास के बयान पर कटारिया का पलटवार, कहा- कानूनी प्रक्रिया में उलझाकर पीढ़ियां गुजार दी, अब वाहवाही लूट रहे

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी हर जिले में एक होकर ही काम करती है और एक होकर हम सभी चुनाव लड़ रहे हैं. व्यास ने कहा कि हमारी पार्टी में एक तरीका जरूर है जो किसी और पार्टी में नहीं है. हमारी पार्टी अधिनायकवाद के खिलाफ है, इसलिए हमारी पार्टी में सभी को बोलने का पूरा अधिकार दिया जाता है. लेकिन अंतिम फैसला जो भी हो हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता उसका स्वागत करता है और उसे ही मानता है.

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस और राजस्थान की सरकार के बीच कई फैसलों को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर हुआ था. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद की बात कही जा रही थी. लेकिन गिरिजा व्यास ने अब इन सभी खबरों का खंडन किया है और कहा है कि कांग्रेस पार्टी में इस तरह का कोई विवाद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details