उदयपुर. जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. बता दें कि शहर में लगातार अपराध की वारदातों में जहां इजाफा हो रहा है, वहीं पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में फेल साबित हो गई है. उदयपुर में चोरों के बढ़ते हौसलों से पुलिस की रात्रि गस्त पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
बता दें कि शहर में बुधवार रात भी चोरों ने अंबामाता थाना क्षेत्र के साईफन इलाके में स्थित एक शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार शोरूम का मुख्य द्वार तोड़कर चोर ना सिर्फ अंदर घूसे बल्कि पूरी तल्लीनता से शोरूम में सामान की तलाशी ली और कीमती मशीनों और अन्य उपकरणों को चुरा कर फरार हो गए. वहीं, शेारूम के मंदिर में रखे चांदी के कई सिक्के भी चोरी कर लिए. शो रूम के बारे में चोरों की जानकारी इतनी थी की उन्होंने शोरूम से सीसीटीवी कैमरों के अलावा डीवीआर तक तोड़कर अपने साथ ले गए.