उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में शुक्रवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही ने मौसम को खुशनुमा कर दिया और एक बार फिर सर्दी का असर दिखा दिया है. बता दें कि उदयपुर में शुक्रवार को तापमान जहां 9 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. वहीं, सर्द हवाओं ने शहरवासियों को फिर सर्दी का एहसास करा दिया है.
उदयपुर में मौसम हुआ सुहावना लेक सिटी उदयपुर में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. उदयपुर में गुरुवार रात हुई झमाझम बारिश के बाद शुक्रवार से तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है. उदयपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान जहां 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया तो वहीं, शहर में बादलों की आवाजाही ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 48 घंटों में उदयपुर समेत आस-पास के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है. आपको बता दें कि इससे पहले उदयपुर में लगातार गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर चुकी थी और सूर्यदेव के तल्ख मिजाज के चलते उदयपुर का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था, लेकिन गुरुवार को हुई बारिश ने एक बार फिर सर्दी का असर पैदा कर दिया है.
पढ़ें-उदयपुरः अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई, व्यापारियों के काटे चालान
बता दें कि प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार से ही मौसम परिवर्तन का दौर शुरू हो गया था. जिसमें राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाके शामिल थे. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिल सकता है.