राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खत्म हुआ उदयपुर वासियों का इंतजार, 2 साल बाद फिर छलका फतेहसागर - Udaipur Fatehsagar news

झीलों की नगरी उदयपुर में इस बार इंद्रदेव जमकर मेहरबान हुए और इसी का नतीजा रहा कि उदयपुर की सभी प्रमुख झीलें लबालब हो गई हैं. दो साल के लंबे इंतजार के बाद उदयपुर की फतेहसागर झील भी ओवरफ्लो हो गई है.

उदयपुर फिर छलका फतेहसागर, Udaipur Fatehsagar news

By

Published : Sep 2, 2019, 12:41 PM IST

उदयपुर. प्रदेशवासियों का लंबा इंतजार सोमवार सुबह खत्म हो गया है. उदयपुर की शान कहीं जाने वाले फतेहसागर झील छलक गई है. लगातार उदयपुर की फतेहसागर झील में हो रही पानी की आवक के बाद जिला कलेक्टर आनंदी ने फतेहसागर के चारों गेट को तान-तीन इंच खोल दिया है.

उदयपुर की शान कहीं जाने वाले फतेहसागर झील ओवरफ्लो हुई

फतेहसागर के चारों गेट खोलने के बाद बड़ी संख्या में झील को देखने के लिए उदयपुर और आसपास के इलाकों के लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं. इस बार मानसून के दौरान पिछोला, स्वरूप सागर, रंगसागर झील और उदय सागर झील जहां लबालब हो गई थी तो वहीं सबको इंतजार था फतेहसागर के ओवरफ्लो होने का.

पढ़ेंःपिछोला स्वरूप सागर और रंग सागर झील हुई लबालब, फतेह सागर को छलकने का इंतजार

आपको बता दें कि पिछले 2 साल से उदयपुर में बारिश नहीं हुई थी जिसके चलते यहां की झीले सूखने की कगार पर पहुंच गई थी, साथ ही पेयजल किल्लत की समस्या भी यहां खड़ी हो गई थी. लेकिन इस बार इंद्रदेव की मेहरबानी से यहां की झीलें जहां लबालब हो गई तो वहीं पेयजल किल्लत समस्या का भी समाधान हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details