उदयपुर.जिले में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के अहमदाबाद हाईवे पर मंगलवार रात को एक ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद गुजर रहे लोगों ने इस पूरे मामले की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रक को पुलिस ने जब्त किया. वहीं चालक की तलाश लगातार जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो युवक जिनकी इस घटना में मौत हुई है.
पढ़ें-किसान से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार
स्थानीय लोगों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों शहर की तरफ जा रहे थे. अहमदाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी. टक्कर से दोनों नीचे गिर गए. इतने में दोनों ट्रक के आगे वाले पहिए के नीचे आ गए. जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. जिले में लगातार तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसों के ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहे हैं.
बता दें कि 2 दिन पहले भिंडर थाना इलाके में एक अनियंत्रित कार ने ट्यूबवेल की खुदाई कर रहे चार लोगों को चपेट में ले लिया था. जिसमें चारों से मौत हो गई थी, वहीं हादसे में अन्य लोग भी घायल हो गए थे.