उदयपुर.जिले में नगर निगम चुनाव भले ही 16 नवंबर को होने हैं और उनका परिणाम 19 नवंबर को आना है, लेकिन चुनाव और परिणाम से पहले ही उदयपुर में महापौर का नाम लगभग फाइनल हो गया है. माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार उदयपुर में गोविंद सिंह टाक को महापौर बनाना चाहती है और उनका नाम अभी से ही लगभग फाइनल हो गया है.
बता दें कि उदयपुर नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अगर एक बार फिर से अपना बोर्ड बनाने में कामयाब होती है तो इस बार भाजपा के महापौर पद पर गोविंद सिंह तक सबसे प्रबल दावेदार होंगे. बुधवार को उदयपुर विधायक और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी इस बात को स्वीकार किया. कटारिया ने मीडिया के सामने कहा कि गोविंद सिंह के पास लंबा टेक्निकल अनुभव है और पार्टी उनके अनुभव को उपयोग में लेना चाहती है, इसीलिए उन्हें पार्षद का चुनाव लड़ाया जा रहा है.