उदयपुर. जिले में भारतीय जनता पार्टी की ओर से उप महापौर प्रत्याशी की घोषणा के बाद विरोध शुरू हो गया है. भाजपा के ताराचंद जैन ने पार्टी के इस निर्णय की खुलकर बगावत कर दी और इसे खुद को अपमानित करने वाला करार दिया है.
पार्टी आलाकमान ने मुझे अपमानित करने का काम किया हैः पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बता दें कि ताराचंद जैन उपमहापौर पद की दौड़ में शामिल हैं, ऐसे में पार्टी ने उन्हें मौका नहीं देकर पारस सिंघवी को प्रत्याशी बना दिया है. जिसके बाद बुधवार को ताराचंद जैन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए खुद का विरोध दर्ज करवाया. उन्होंने कहा कि मैं पार्षद का चुनाव नहीं लड़ना चाहता था, लेकिन पार्टी आलाकमान की ओर से मुझे मनाया गया और पार्षद का चुनाव लड़ा गया. लेकिन अब सिर्फ पार्षद बनाकर पार्टी ने मुझे अपमानित किया है.
पढ़ें- Exclusive: उप महापौर पद के नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की etv bharat पर खास बातचीत
जैन ने पार्टी के आला नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि मैंने पार्टी को खून से सींचा, बावजूद उसके पार्टी ने मेरे साथ इस तरह का व्यवहार किया जो पूरी तरह गलत है. वहीं, भविष्य में बीजेपी और पार्षद पद से इस्तीफा देने पर भी ताराचंद जैन ने अपनी बात रखी और कहा कि आने वाले वक्त में अपने कार्यकर्ताओं से संवाद कर इस विषय पर निर्णय लूंगा.
बता दें कि ताराचंद जैन उदयपुर भाजपा के 6 बार जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और उप जिला प्रमुख पद पर भी ताराचंद जैन अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. ऐसे में इस बार उपमहापौर पद की दौड़ में उनका नाम लंबे समय से चल रहा था. लेकिन आखिरी वक्त पर उदयपुर भाजपा की ओर से पारस सिंघवी को उपमहापौर पद का उम्मीदवार बना दिया, जिसके बाद अब ताराचंद जैन खुलकर पार्टी के इस निर्णय की खिलाफत कर रहे हैं.