राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: 'पैडल टू जंगल' का आगाज, 150 किमी साइकिल चला जंगल यात्रा का लुत्फ उठाएंगे साइकिल प्रेमी

उदयपुर की पहचान बन चुका 'पैडल टू जंगल' का शुक्रवार को आगाज हो गया है. इस कार्यक्रम में साइकिल प्रेमी साइकिल पर जंगल यात्रा का लुत्फ उठाएंगे.

Paddle to Jungle, udaipur news, पर्यावरण संरक्षण, उदयपुर न्यूज
उदयपुर में पैडल टू जंगल का आगाज

By

Published : Feb 7, 2020, 10:29 AM IST

उदयपुर.जिले में शुक्रवार से 3 दिवसीय 'पैडल टू जंगल' का आगाज हो गया है. वहीं साइकिलिस्टों को पुलिस महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम में 7 राज्यों के साइकिल प्रेमी 150 किमी साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे.

उदयपुर में पैडल टू जंगल का आगाज

बता दें कि यह सभी साइकिलिस्ट प्रकृति के बीच साइकिल चलाएंगे. उदयपुर की पहचान बन चुके 'पैडल टू जंगल' का रोमांच शुरू हो गया है. इस आयोजन में राजस्थान समेत देश के 7 राज्यों के साइकिल प्रेमी हिस्सा ले रहे हैं. प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग की ओर से इसका कई वर्षों से आयोजन कराया जा रहा है. एक बार फिर यह आयोजन शुरू हो गया है. जिसे फतेह सागर की पाल पर पुलिस महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यह भी पढे़ं. Special : पंचायत चुनाव से पहले दूर की पानी की समस्या...ग्रामीणों ने बना दिया सरपंच

इस आयोजन में प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और महाराष्ट्र, नागपुर, मुम्बई, चेन्नई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा सहित देश के विभिन्न हिस्सों से पंजीकृत प्रकृति प्रेमी साइकिल के सहारे प्रकृति की अनुपम छठा का लुत्फ उठाएंगे. इस आयोजन के मुख्य समन्वयक और सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि उदयपुर में यह तीसरा मौका है, जब साइकिल पर जंगल यात्रा का रोमांच का अहसास होगा. उन्होंने बताया कि 3 रात्रि और 4 दिन के इस अनोखे अभियान में राजस्थान सहित देश के अन्य हिस्सों से चयनित प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. जिनमें साइकिल यात्री 150 किलोमीटर प्रकृति पथ की यात्रा करेंगे.

यह भी पढे़ं. स्पेशल: देखिए कितनी आसानी से बाइक का लॉक तोड़ता है ये चोर, कांस्टेबल ने 2 किमी पीछा कर दबोचा

वहीं पहले दिन साइकिल यात्री फतेह सागर की पाल से रवाना होकर रानी रोड, बड़ी, छोटा मदार, गोडान कला, धार, उबेश्वरजी, भाटा गांव होते हुए श्रीराम गांव स्थित कैम्प साइट पहुंचेंगे. वहीं दूसरे दिन का सफर श्रीराम गांव से प्रांरभ होकर गोगुन्दा, रावलिया कला, पानेर, बरवाड़ा, ओड़ा, केलवाड़ा, गवार होकर बेला बसेरा रिसोर्ट पर थमेगा.

तीसरे दिन साइकिल सवार प्रकृति प्रेमी बेला बसेरा रिसोर्ट से निकलकर गवार, केलवाड़ा, बीड की भागल, कुंभलगढ़ सेंचुरी गेट, दाना बट्टा, ठंडी बेरी होते हुए मुछाला महावीर तक पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details