उदयपुर. जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों 8 माह पूर्व एक नाबालिग लड़की को स्थानीय युवकों की ओर से अपहरण कर गुजरात के मेहसाणा में बेचने का मामला थाने में दर्ज हुआ था. जिसके बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई. ऐसे में पुलिस ने नाबालिग लड़की को खरीद कर पत्नी के रूप में रखकर दुष्कर्म करने का मुख्य अभियुक्त जो अपने घर से फरार हो गया था, उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - उदयपुर में नाबालिग से दुष्कर्म
उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म करने के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जहां आरोपी को पोक्सो स्पेशल कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी है.
सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
उक्त मामले में पूर्व में दो युवकों को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया जा चुका है. पुलिस टीम की ओर से एक टीम को गठित कर गुजरात रवाना किया गया. टीम की ओर से लगातार अर्थक जानकारी के साथ आरोपी के उनके रिश्तेदार के घर से डिटेन कर अनुसंधान के लिए जाडोल व्रत अधिकारी के सामने पेश किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो स्पेशल कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी है. आरोपी घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था.