उदयपुर. जिले में शुक्रवार को सनसनीखेज मामला सामने आया. एक युवती ने बहुमंजिला इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार सबीना थाना इलाका स्थित एक अपार्टमेंट के ऊपर से छलांग लगाकर युवती की मौत हो गई. वहीं, पुलिस घटना के बाद सूचना मिलने पर पहुंची और युवती की पहचान करने में जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती की ओर से बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या की गई. जिसमें कुमकुम के रूप में मृतका की पहचान हुई है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. वहीं घटना के बाद लोगों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई.