उदयपुर. जिले में इन-दिनों पैंथर (panther) की आतंकी घटनाएं आए दिन सामने आ रही है. जहां जावर माइंस थाना क्षेत्र में एक आदमखोर पैंथर के लगातार हमलों से ग्रामीण दहशत में है. पिछले दिनों पैंथर ने एक महिला को अपने जबड़े में घसीटते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था. ग्रामीणों के आक्रोश के बाद वन विभाग (Forest department) के आला अधिकारी हरकत में आए और पैंथर को पकड़ने के लिए विशेष योजना तैयार की, लेकिन पैंथर लगातार अपना मोमेंट बदल रहा है.
पैंथर के आतंक के बीच अधिकारी अलर्ट
जानकारी के अनुसार जावर माइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवड़ा वन क्षेत्र में पैंथर के आतंक के बीच अब लगातार अधिकरियों का भी दौरा हो रहा है. हर रोज नई तकनीक का सहारा लेकर वन विभाग पैंथर को पकड़ने की कोशिश करने में जुटा है. क्षेत्र का दौरा मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर आरके खेरवा, डीएफओ मुकेश सैनी और अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक कन्हैया लाल शर्मा ने किया.
पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग अलर्ट पढ़ें-अलवर के बहरोड़ में फैक्ट्री मजदूरों का VIDEO वायरल, 4 माह का वेतन मांगने पर बनाया बंधक
वन-विभाग ने बिछाया जाल
खेरवा ने उन सभी जगह का दौरा किया, जहां पैंथर ने हमला किया था. बाद में पैंथर को पकड़ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक करके सभी वनकर्मियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. खेरवा के साथ आला अधिकारी और वनकर्मी वन क्षेत्रों में डटे रहे और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते रहे. वन विभाग लगातार प्रयासरत है, कि पैंथर को येन केन प्रकार से पकड़ लिया जाए. इसके लिए वन विभाग ने सात पिंजरे लगा रखे हैं. वहीं अलग-अलग जगह ग्यारह ट्रैप कैमरे, एक सर्च लाइट जो रात में भी पैंथर को पकड़ने के लिए काम उपयोग ली जा रही है.
इसके अलावा ट्रेंकुलाइज (tranquilize) टीम को बढ़ाकर 3 कर दिया गया है. जहां राजसमंद, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ की टीम मौके पर है. यदि आवश्यक हुआ तो एक ओर टीम मौके पर बुला सकते है. छह अलग-अलग 6 टीमें गठित की है, जो रात-दिन गश्त करके पैंथर को पकड़ने के लिए लगी हुई है. इसी के साथ 5 ड्रोन कैमरों से भी जंगल को सर्च किया जा रहा है.
पढ़ें-राजस्थान: फर्जी एजेंट की भेंट चढ़े 8 युवा, सऊदी अरब से वीडियो जारी कर लगाई वतन वापसी की गुहार
सर्च ऑपरेशन जारी
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. पिछले 15 दिनों का अगर देखें तो पैंथर ने लोगों पर हमला किया है. यह क्षेत्र काफी घना वन क्षेत्र इलाका है. ऐसे में आबादी भी काफी छतरी हुई है. जिसकी वजह से आदमखोर पैंथर को पकड़ने के लिए उसके पग मार्ग का भी निरीक्षण कर रही है. गौरतलब है, कि क्षेत्र में 4 महिलाओं को पैंथर ने अब तक मौत के घाट उतार दिया है, जबकि दो दर्जन से भी ज्यादा लोग हमले में घायल हुए है.