उदयपुर.नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ एकजुट होकर उदयपुर के सभी दलों के पदाधिकारियों ने जबरदस्त विरोध किया.
दरअसल, 17 सितंबर को भाजपा कार्यालय में काम करने के दौरान प्लंबर कैलाश माली की करंट लगने से मौत हो गई. इसके बाद पोस्टमार्टम के वक्त नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और महापौर चंद्र सिंह कोठारी सहित भाजपा पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया था. अब तक इस मामले पर कोई ध्यान नहीं देने और पुलिस पर मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.