राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में रावण, कुंभकरण और मेघनाद का हुआ दहन - दशहरा न्यूज

उदयपुर के गांधी ग्राउंड में मंगलवार शाम रावण के पुतले का दहन किया गया. इसके साथ ही सोने की लंका भी जलाई गई. जिसे देखने के लिए शहर के अलावा आसपास के गांवों से लोग देखने पहुंचे.

Ravana Dahan in Udaipur, उदयपुर न्यूज

By

Published : Oct 8, 2019, 10:48 PM IST

उदयपुर. मंगलवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया. शहर के गांधी ग्राउंड में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों के साथ ही सोने की लंका का दहन किया गया. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर के साथ आसपास के गांवों के लोग भी यहां पहुंचे.

पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के दशहरा मैदान में किया रावण दहन, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी रहे मौजूद

राम ने रावण का वध किया. इसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया. भंडारी दर्शक मंडप में मौजूद हजारों लोगों ने जयकारे के साथ एक बार फिर बुराई पर अच्छाई की जीत की ख़ुशी मनाई. इस दौरान करीब 70 फीट के रावण का दहन किया गया. प्रतीकात्मक तौर पर मनाये जाने वाले इस त्यौहार में शहर वासियों ने भाग लिया. वहीं रावण वध से पहले आतिशबाजी की गई.

उदयपुर में रावण दहन के साथ जलाई गई लंका

वहीं आयोजकों द्वारा इस बार रावण दहन को आकर्षित बनाने के रावण के पुतले की आंखों में से चिंगारिया निकालने की कवायद की गई. आपको बता दें कि इससे पहले बारिश से बचाने के लिए उदयपुर में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ को रेनकोट भी पहनाया गया था और रेन कोट पहने हुए रावण का ही दहन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details