उदयपुर:झीलों के शहर उदयपुर में शुक्रवार को मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिला. उदयपुर में तेज बारिश ने शहरवासियों को बढ़ती उमस और गर्मी से राहत दी तो तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक उदयपुर समेत आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना है.
उदयपुर में शुक्रवार को तेज बारिश हुई उदयपुर में आज सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई, जो दोपहर बाद रिमझिम बारिश में बदल गई कुछ देर की रिमझिम बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया. जिसके बाद उदयपुर के तापमान में भी कमी देखने को मिली.
पढ़ें:बांसवाड़ा में उमस के बीच तेज अंधड़, बारिश ने पहुंचाई लोगों को राहत
इसके साथ ही उदयपुर के बाशिंदों को पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी और उमस से भी निजात मिली. उदयपुर में आज लगातार दूसरे दिन इंद्र देव मेहरबान हुए और बारिश ने शहरवासियों को उमस से राहत दी वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक उदयपुर समेत संभाग के कई जिलों में मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिलेगा और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
उदयपुर में लगातार हो रही बारिश का ही असर है कि केचमेंट एरिया से बहने वाली नदियों में पानी आना शुरू हो गया है. जिसके चलते शहर की शान कही जाने वाली प्रमुख झीलों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है.
प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुक्रवार को बारिश हुई. बांसवाड़ा में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई. जिससे शहर भर की सड़कें पानी से लबालब नजर आई. अंधड के कारण शहर की बत्ती भी गुल हो गई. वहीं कच्ची बस्तियों में बारिश का पानी 1-1 फीट भर गया. जिससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा.