उदयपुर.शहर में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है, सोमवार को उदयपुर में न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ और शहर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर जा पहुंचा. जिसके चलते जहां शहर वासियों को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से राहत मिली है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में जहां सर्दी का असर जारी था, तो वहीं सोमवार को अचानक सूर्यदेव के तल्ख मिजाज ने तापमान में बढ़ोतरी ला दी और शहर के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 10 डिग्री का इजाफा देखने को मिला है. तो वहीं उदयपुर में मौसम भी खुला-खुला मिला है. साथ ही बादलों की आवाजाही में शहर के मौसम को खुशनुमा बना दिया.