राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज, जनवरी में गर्मी ने दिखाए अपने तेवर - बढ़ती ठंड से राहत दी

लेक सिटी उदयपुर में सोमवार को तापमान में इजाफा देखने को मिला और शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 16 डिग्री पर जा पहुंचा. तो वहीं तेज धूप और गर्मी ने शहरवासियों को बढ़ती ठंड से राहत दी है.

Jaipur news, rajasthan news, उदयपुर में तापमान में इजाफा, गर्मी ने दिखाए अपने तेवर, बदला मौसम का मिजाज
बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Jan 27, 2020, 11:32 PM IST

उदयपुर.शहर में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है, सोमवार को उदयपुर में न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ और शहर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर जा पहुंचा. जिसके चलते जहां शहर वासियों को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से राहत मिली है.

उदयपुर में बदला मौसम का मिजाज

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में जहां सर्दी का असर जारी था, तो वहीं सोमवार को अचानक सूर्यदेव के तल्ख मिजाज ने तापमान में बढ़ोतरी ला दी और शहर के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 10 डिग्री का इजाफा देखने को मिला है. तो वहीं उदयपुर में मौसम भी खुला-खुला मिला है. साथ ही बादलों की आवाजाही में शहर के मौसम को खुशनुमा बना दिया.

पढ़ेंः Corona Virus Alert : हरकत में आया स्वास्थ्य मंत्रालय, वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जारी की एडवायजरी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर समेत पूरे प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा मावठ होने की संभावना जताई गई थी. लेकिन उदयपुर में मौसम विभाग की भविष्यवाणी पूरी तरह फेल साबित हुई. शहर में जहां जनवरी की शुरुआत तेज ठंड के साथ हुई थी, वही जनवरी के आखिरी सप्ताह में उदयपुर में गर्मी ने भी अपनी दस्तक दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details