उदयपुर.झीलों के शहर उदयपुर में रविवार को एक बार फिर मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिला. उदयपुर में दोपहर के बाद आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया, जो कुछ ही देर में तेज बारिश में तब्दील हो गए और जमकर बरसे. इस तेज बारिश से शहर का मौसम ठंडा हो गया. बारिश के बाद तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की दर्ज की गई. जिससे गर्मी से परेशान लोगों को भी राहत मिली.
बता दें कि उदयपुर में रविवार शाम होते-होते काले बादलों ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई. लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश ने शहर वासियों को तेज गर्मी से राहत दी. वहीं उदयपुर के तापमान में भी 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट ला दी. बता दें की बारिश के बाद उदयपुर का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.