राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झीलों की नगरी पर मानसून मेहरबान, जमकर बरसे बदरा - rain in rajasthan

उदयपुर में लंबे समय के बाद बारिश हुई. दोपहर बाद से ही शहर में तेज बारिश हुई. जिससे शहर के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर रहा.

heavy rain in udaipur, rain in udaipur
झीलों की नगरी पर मानसून मेहरबान

By

Published : Jul 30, 2020, 10:17 PM IST

उदयपुर. लंबे इंतजार के बाद झीलों की नगरी में मानसून ने दस्तक दी. दोपहर बाद से ही शहर में बारिश शुरू हो गई. बारिश में पूरे शहर का मौसम खुशनुमा बना दिया. वहीं उदयपुर वासियों ने गर्मी से भी निजात पाई. गुरुवार को हुई बारिश के बाद शहर के तापमान में कमी दर्ज की गई. उदयपुर के तापमान में 6 डिग्री तक की कमी दर्ज हुई. उदयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

पिछले कई दिनों से जिले में बारिश नहीं हुई थी. गर्मी से लोग बेहाल थे. लेकिन गुरुवार को तेज बारिश के बाद झीलों की नगरी का मौसम सुहाना हो गया. इस बार राजस्थान में औसत से कम बारिश हुई है. जिसके बारे में मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में मानसून पूरी तरह से सक्रीय हो जाएगा और प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा.

पढ़ें:राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, दोपहर बाद हुई बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति

चूरू में जोरदार बारिश

चूरू जिले में गुरुवार को आखिरकार कई दिनों से आंख मिचौली का खेल रहे बादल मेहरबान हो ही गए. गुरुवार को मेघ गर्जनाओं के साथ हुई बारिश ने ना केवल उमस भरी गर्मी से राहत दी, बल्कि फसलों के लिए भी इस बारिश का इंतजार किया जा रहा था. मौसम केंद्र चूरू ने गुरुवार को हुई इस बारिश को 22 मिमी दर्ज किया तो बारिश के बाद शहर के कई निचले इलाकों सहित मुख्य मार्ग बरसाती पानी से लबालब हो गए.

जयपुर में भी मानसून मेहरबान

राजधानी में गुरुवार को हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. लेकिन बारिश के बाद शहर में पैदा हुई जलभराव की स्थिति से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. जयपुर में बारिश के बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details