उदयपुर. लंबे इंतजार के बाद झीलों की नगरी में मानसून ने दस्तक दी. दोपहर बाद से ही शहर में बारिश शुरू हो गई. बारिश में पूरे शहर का मौसम खुशनुमा बना दिया. वहीं उदयपुर वासियों ने गर्मी से भी निजात पाई. गुरुवार को हुई बारिश के बाद शहर के तापमान में कमी दर्ज की गई. उदयपुर के तापमान में 6 डिग्री तक की कमी दर्ज हुई. उदयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
पिछले कई दिनों से जिले में बारिश नहीं हुई थी. गर्मी से लोग बेहाल थे. लेकिन गुरुवार को तेज बारिश के बाद झीलों की नगरी का मौसम सुहाना हो गया. इस बार राजस्थान में औसत से कम बारिश हुई है. जिसके बारे में मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में मानसून पूरी तरह से सक्रीय हो जाएगा और प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा.
पढ़ें:राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, दोपहर बाद हुई बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति