उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर फिर से हाई प्रोफाइल शादी का गवाह बनने जा रहा है. तेलगू एक्ट्रेस निहारिका कोनिडिला की शादी उदयपुर में 9 दिसंबर को होगी. जिसे लेकर होटल उदयविलास में तैयारियां जोरों चल रही है. एक्ट्रेस निहारिका कोनिडिला (telegu actress Niharika Konidela) का परिवार भी सोमवार को चार्टर्ड प्लेन से उदयपुर पहुंच गया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली है.
जानकारी के अनुसार निहारिका कोनिडिला जेवी चैतन्य से शादी करने जा रही हैं. होटल उदयविलास में तेलगू एक्ट्रेस की शादी की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. बताया जा रहा है कि आगामी 2 दिनों में निहारिका का संगीत कार्यक्रम है. इसमें दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन, राम चरण, वैष्णव तेज, साई धर्म तेज एवं मेगास्टार चिरंजीवी भी शामिल होंगे. निहारिका कोनिडिला की हल्दी कार्यक्रम हैदराबाद में आयोजित हुआ है.
बिजनेसमैन हैं चैतन्य...