उदयपुर.शहर के दूधतलाई झील में दोस्तों के साथ नहाने गया किशोर गहरे पानी (Teenager dies due to drowning in lake) में समा गया. किशोर शुक्रवार को अपने भाई के साथ कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन दोस्त के साथ दूध तलाई झील में नहाने चला गया. स्नान के दौरान वह झील में डूब गया. दोस्त के शोर मचाने पर भीड़ जुटी और फिर सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. किशोर की तलाश जारी है.
दोस्त संग नहाने गया किशोर दूधतलाई झील में समाया, गोताखोर कर रहे तलाश - Rajasthan hindi news
उदयपुर शहर में दूधतलाई झील में नहाने गया किशोर गहरे पानी में डूब गया (teenager drown in doodhtalai lake). किशोर शुक्रवार को अपने भाई और दोस्त के साथ कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकला था. दूध तलाई झील में नहाने के दौरान वह गहरे पानी में समा गया. सिविल डिफेंस और गोताखोर टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.
पढ़ें:पिछोला झील में चलती बोट से कूदा युवक, सिविल डिफेंस और NDRF तलाश में जुटी
जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी निवासी हितेंद्र अपने छोटे भाई और एक दोस्त के साथ दूधतलाई झील में नहाने गया था. इस दौरान अचानक ज्यादा गहराई में जाने से वह डूबने लगा. देखते ही देखते हितेंद्र गहरी झील में समा गया. इस पर छोटा भाई और दोस्त घबराकर बाहर आ गए और चिल्लाने लगे. घटना की सूचना पर भीड़ जुटी और जानकारी पर घंटाघर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. परिजनों को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हितेंद्र के परिजन भी दूध तलाई झील पहुंचे. फिलहाल गोताखोरों और सिविल डिफेंस टीम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.