उदयपुर.रीट मामले (REET Paper Leak Case Update) को लेकर प्रदेश सरकार की चौतरफा किरकिरी हो रही है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा इसे मुद्दा बना प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस बीच कई ऐसे आरोपों की झड़ी भी सत्ताधारी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों पर लग रहे हैं जिससे मामला सुलझने की बजाए उलझता जा रहा है. ताजा मामला शिक्षक मोहम्मद असलम के निलंबन का है.
शिक्षक ने कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video of Minister Mahendrajeet Singh Malviya) हो रहा है. इसी मामले में मालवीय ने आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद खबर आई कि उसे शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया गया . हालांकि इसके पीछे का कारण बिना सूचना गैर हाजिर होना बताया गया है.
ये भी पढे़ं-BJP Protest Against REET Paper Leak: सीबीआई जांच की मांग को लेकर BJP महिला मोर्चा का हल्ला बोल
रीट परीक्षा पेपर लीक मामले (REET Paper Leak Case Update) में कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर आरोप लगाने वाले असलम मावली तहसील में लेवल 2 के शिक्षक पद पर कार्यरत थे. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि निलंबन के दौरान शिक्षक को मुख्यालय भिंडर पंचायत समिति में रखा जाएगा.