राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सूरजपोल चौराहे प्रोजेक्ट में होगा फिर संशोधन, महापौर ने स्वीकारी खामी - सूरजपोल चौराहे प्रोजेक्ट

नगर निगम के ओर से शहर में सूरजपोल चौराहे के नवीनीकरण प्रोजेक्ट में संशोधन किया जाएगा. महापौर गोविंद सिंह टाक ने इस प्रोजेक्ट में खामी को स्वीकारा है. सूरजपोल चौराहे पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट तहत विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनका लगातार विरोध हो रहा था.

surajpol square udaipur ,Mayor Govind Singh Taka, सूरजपोल चौराहे प्रोजेक्ट, महापौर गोविंद सिंह टाका
सूरजपोल चौराहे प्रोजेक्ट में होगा संशोधन

By

Published : Jan 17, 2020, 5:08 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 1:50 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी में लंबे समय से सूरजपोल चौराहे पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के विकास कार्यों का विरोध बढ़ता जा रहा है. जहां उदयपुर की आम जनता इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है. वहीं अब नगर निगम के महापौर गोविंद सिंह टाक ने भी इसमें फेरबदल की बात कही है.

सूरजपोल चौराहे प्रोजेक्ट में होगा संशोधन

ईटीवी भारत से बातचीत में गोविंद सिंह टाक ने कहा, कि सूरजपोल की समस्या हम सबके सामने आई है. जिसके बाद मैंने निगम के इंजीनियर की टीम से इस पूरे प्रोजेक्ट का नक्शा मंगवाया है. इसमें फेरबदल का आदेश भी दिया है. वहीं इसमें किसी भी प्रकार की खामी का सवाल पूछने पर भी गोविंद सिंह टाक ने अपनी बात रखी और कहा, कि इसमें खामियां थीं, तभी अब इसमें संशोधन किया जा रहा है.

ये पढ़ेंः गलत काम किसी को करने नहीं दूंगा, सही काम अटकने नहीं दूंगा, देखें विश्वेंद्र सिंह का Exclusive Interview

बता दें, कि उदयपुर के सूरजपोल चौराहे को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चौड़ा किया जा रहा था. जिससे यहां पर आने जाने वाले वाहनों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा था. ऐसे में अब देखना होगा, कि महापौर गोविंद सिंह टाक का नया प्लान उदयपुर के बाशिंदों को कितना रास आता है.

Last Updated : Jan 17, 2020, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details