राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः उद्घाटन के इंतजार में तरसता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल... - rajasthan news

लेक सिटी उदयपुर में 159 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को शुरू होने में लंबा वक्त लग सकता है. बता दें कि केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान के 3 जिलों में इस तरह के अस्पताल बनाए जा रहे हैं. जिसमें उदयपुर भी शामिल है, लेकिन लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी यह आम जनता के लिए तैयार नहीं हो पाया है.

Super specialty hospital, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
उद्घाटन के इंतजार में तरसता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

By

Published : Mar 2, 2020, 9:20 PM IST

उदयपुर. संभाग के सबसे बड़े एमबी चिकित्सालय में बन रहे सुपर स्पेशिलिटी सेंटर का भवन अब उद्घाटन का इंतेजार कर रहा है. इस भवन में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर सहित सात मंजिल हैं. जहां मरीजों को सरकारी चिकित्सालय में निजी चिकित्सालय का अहसास होगा.

उद्घाटन के इंतजार में तरसता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

एमबी चिकित्सालय परिसर में बन रहे इस सुपर स्पेशिलिटी सेंटर में नौ विभागों का संचालन होगा. इन नौ विभागों में मुख्य रूप से गंभीर बिमारियों से जुड़े मरीज रहेंगे. जिन्हें अत्याधुनिक चिकित्सकीय मशीनों से बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सकेगा. इस भवन के नीचे के तीन मंजिल का कार्य पुरा हो चुका हैं, जबकि उपरी मंजिल पर महज 10 फिसदी काम ही शेष बचा है.

इस भवन को बनाने वाली कंपनी एचएससीसी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने तीन मंजिल शुरू करने के लिए चिकित्सालय प्रबंधन के सामने प्रस्ताव भी रखे हैं. लेकिन सूत्रों की माने तो हॉस्पिटल में स्टॉफ की कमी के चलते प्रबंधन भी अभी इसे शुरू करने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहा है. हालांकि हॉस्पिटल प्रबंधन ने कंस्ट्रक्शन करने वाली कम्पनी के धीमें कार्य की वजह से सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक शुरू होने में देरी की बात कही है.

पढ़ें-जयपुरः करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला शातिर भू माफिया गिरफ्तार

ऐसे में अब देखना होगा कि राज्य सरकार लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से बने इस अत्याधुनिक अस्पताल को आम जनता के लिए कब तक शुरू करवा पाती है. क्योंकि राजस्थान में सिर्फ 3 जिलों में इस तरह की अत्याधुनिक मशीनों से मरीजों का उपचार हो पाएगा. ऐसे में राज्य सरकार की भी जिम्मेदारी बन जाती है कि आम मरीजों को बेहतर सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details