उदयपुर.उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के छात्रों को कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी रोजगार के अवसर मुहैया हो पाएंगे. सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर अब बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ एमओयू शुरू कर दिया है.
उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार बहुराष्ट्रीय कंपनियों से बातचीत कर रहे थे. जिसके बाद अब एमओयू के अंतिम प्रारूप को तैयार किया जा रहा है. जिसके तहत विश्वविद्यालय कंपनियों के साथ औद्योगिक गठबंधन करेगा और कृषि कार्यों के साथ ही मेवाड़ में स्थापित होने वाले अन्य उद्योगों के लिए कामकाज की संभावनाओं को तलाशने का इस पूरी कवायद को लेकर पिछले कुछ दिनों से सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह दिल्ली दौरे पर भी गए हुए हैं. जहां एमओयू के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा रहा है.