राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रों को मुहैया करवाएगा रोजगार - कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह

उदयपुर में स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ गठबंधन कर मेवाड़ में औद्योगिक इकाई शुरू करने की तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह दिल्ली दौरे पर हैं. जहां बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एमओयू को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

राजस्तान न्यूज, udaipur news
सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रों को मुहैया करवाएगा रोजगार

By

Published : Oct 6, 2020, 1:59 AM IST

उदयपुर.उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के छात्रों को कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी रोजगार के अवसर मुहैया हो पाएंगे. सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर अब बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ एमओयू शुरू कर दिया है.

उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार बहुराष्ट्रीय कंपनियों से बातचीत कर रहे थे. जिसके बाद अब एमओयू के अंतिम प्रारूप को तैयार किया जा रहा है. जिसके तहत विश्वविद्यालय कंपनियों के साथ औद्योगिक गठबंधन करेगा और कृषि कार्यों के साथ ही मेवाड़ में स्थापित होने वाले अन्य उद्योगों के लिए कामकाज की संभावनाओं को तलाशने का इस पूरी कवायद को लेकर पिछले कुछ दिनों से सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह दिल्ली दौरे पर भी गए हुए हैं. जहां एमओयू के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

पढ़ें-उदयपुर में पंचायत चुनाव 2020 में तीसरे चरण के तहत गोगुंदा और सायरा में 6 अक्टूबर को होंगे चुनाव

बता दें कि इस साल उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट नहीं हो सका था. इसको लेकर अब विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नए रूप में कैंपस प्लेसमेंट के साथ मेवाड़ के अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में देखना होगा विश्वविद्यालय की है कोशिश कितनी कारगर साबित हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details