उदयपुर.राजस्थान के जनजातीय विद्यालयों में छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दीक्षा देने की तैयारी की जा रही है. ये कहना है विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश्वर सिंह का. अपने तीन दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि कोविड-19 के बाद शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से बंद हो गए थे, लेकिन अब विभाग की ओर से ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने की तैयारी की गई है.
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के आंकड़े के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने शैक्षणिक गतिविधियों को पूरी तरह से बंद कर दिया है. ऐसे में राजस्थान के जनजातीय विद्यालय और हॉस्टल में भी छात्रों का प्रवेश पिछले लंबे समय से वर्जित है, लेकिन जनजातीय छात्रावास और विद्यालय अब केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही फिर से शुरू किए जाएंगे. ये कहना है राजस्थान सरकार के जनजातीय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश्वर सिंह का.