उदयपुर.शहर के सरदारपुरा इलाके में स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में बच्चो की फीस वृद्धि का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को इसी कड़ी में स्कूल प्रबंधन ने फीस जमा नहीं कराने वाले बच्चों को स्कूल परिसर में स्थित एक हॉल में बंद कर दिया.
उदयपुर में फीस जमा नहीं कराने पर छात्रों को किया स्कूल में बंद जैसे ही बच्चों के साथ हुई बदसलूकी की सूचना उनके परिजनों को मिली तो सभी परिजन स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. बच्चों के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा पिछले लंबे समय से फीस में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. जब हमारी ओर से इसका विरोध किया जा रहा है तो स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के साथ बदसलूकी की गई.
पढ़ेंःउदयपुर : निकाय चुनावों का दिखा अलग रंग...25 साल के युवा और 75 साल के वृद्ध दोनों ने भरा साथ नामांकन
आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में हंगामा खड़ा करते हुए पुलिस और शिक्षा विभाग से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं इस पूरे मामले पर विद्यालय प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की बातचीत करने से साफ इंकार कर दिया गया. वहीं अब छात्रों के परिजनों ने इस पूरे मामले पर राज्य सरकार से स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ऐसे में देखना होगा शिक्षा विभाग और राज्य सरकार अब इस पूरे मामले पर क्या एक्शन लेती है.