राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में निजी स्कूल की मनमानी, बच्चों के फीस नहीं जमा करने पर स्कूल हॉल में किया बंद - Students closed in school

उदयपुर में निजी स्कूल में फीस वृद्धि को लेकर चल रहा विवाद बुधवार को छात्रों के लिए परेशानी का कारण बन गया. बता दें कि शहर के सरदारपुरा स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में बढ़ी हुई फीस जमा नहीं करवाने वाले छात्रों को स्कूल में बने हॉल में बंद कर दिया गया. जैसे ही छात्रों के परिजनों को इसकी सूचना मिली वह स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे.

Students locked in school for not depositing fees in Udaipur, udaipur news, उदयपुर न्यूज

By

Published : Nov 6, 2019, 6:15 PM IST

उदयपुर.शहर के सरदारपुरा इलाके में स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में बच्चो की फीस वृद्धि का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को इसी कड़ी में स्कूल प्रबंधन ने फीस जमा नहीं कराने वाले बच्चों को स्कूल परिसर में स्थित एक हॉल में बंद कर दिया.

उदयपुर में फीस जमा नहीं कराने पर छात्रों को किया स्कूल में बंद

जैसे ही बच्चों के साथ हुई बदसलूकी की सूचना उनके परिजनों को मिली तो सभी परिजन स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. बच्चों के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा पिछले लंबे समय से फीस में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. जब हमारी ओर से इसका विरोध किया जा रहा है तो स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के साथ बदसलूकी की गई.

पढ़ेंःउदयपुर : निकाय चुनावों का दिखा अलग रंग...25 साल के युवा और 75 साल के वृद्ध दोनों ने भरा साथ नामांकन

आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में हंगामा खड़ा करते हुए पुलिस और शिक्षा विभाग से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं इस पूरे मामले पर विद्यालय प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की बातचीत करने से साफ इंकार कर दिया गया. वहीं अब छात्रों के परिजनों ने इस पूरे मामले पर राज्य सरकार से स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ऐसे में देखना होगा शिक्षा विभाग और राज्य सरकार अब इस पूरे मामले पर क्या एक्शन लेती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details