उदयपुर.मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्ट्स कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गईं हैं. छात्र नेता के समर्थक छात्रों को लुभाने के लिए अभी से यूनिवर्सिटी कैंपस में घूमना शुरू कर चुके हैं. ईटीवी भारत की टीम भी गुरुवार को पहुंची आर्ट्स कॉलेज और छात्रों से उनकी राय जानने की कोशिश की.
इस दौरान छात्रों का कहना था कि छात्र नेता चुनाव के वक्त छात्रों के बीच आते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद गायब हो जाते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. जबकि कुछ छात्रों का कहना था कि यूनिवर्सिटी इलेक्शन के दौरान छात्रों की पढ़ाई काफी डिस्टर्ब होती है और छात्र नेता भी पढ़ाई से परे हट अन्य मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए और रेगुलर क्लास लगे और छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिले इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए चुनाव होना चाहिए.