उदयपुर.प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव का दंगल शुरू होने के साथ ही अब इस चुनाव में भाग लेने वाले छात्र नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रचार करना शुरू कर दिया है. छात्रसंघ चुनाव की तारीख (Student Union election date) का भी एलान कर दिया गया है. शनिवार को मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुटों में झड़प का मामला सामने आया (Student groups clash in Udaipur) है. जहां नारेबाजी के चलते हाथापाई देखने को मिली. मामला आर्ट्स कॉलेज का बताया जा रहा है.
छात्रसंघ चुनाव 2022: आपस में भिड़े दावेदारी कर रहे छात्रनेताओं के समर्थक...की नारेबाजी - छात्रसंघ चुनाव 2022
राज्य में छात्र संगठनों के चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इसके साथ ही छात्रनेता अपनी-अपनी दावेदारी जताने में जुटे हैं. इसी बीच उदयपुर के मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुट आपस में भिड़ते नजर आए (Student groups clash in Udaipur) हैं. दोनों पक्षों में विवाद नारेबाजी को लेकर हुआ, जो हाथापाई में बदल गया.
छात्रों के अनुसार शनिवार को मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के आर्ट्स कॉलेज में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला. यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे छात्र नेताओं के समर्थक छात्र नारेबाजी को लेकर एक-दूसरे से उलझ गए. छात्र नेताओं के समर्थकों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई. पूरे मामले की सूचना मिलने के साथ ही प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. यह दोनों ही छात्रनेता सुखाड़िया यूनिवर्सिटी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. नारेबाजी को लेकर यह पूरा मामला उपजा. इस मामले में पुलिस ने किसी को भी हिरासत में नहीं लिया है.