उदयपुर. जिले के मावली विधानसभा क्षेत्र के वालरा पंचायत समिति के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस सरकारी स्कूल का शिक्षक स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं छेड़ा करता था और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया करता था. इसी से परेशान होकर स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने गुरुवार को टीचर की डंडे से धुनाई कर दी.
इस दौरान इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद छात्रा के भाई ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित छात्रा का कहना है कि टीचर द्वारा लंबे समय से उसे फ्रेंडशिप के लिए परेशान किया जा रहा था. ऐसे में परेशान होकर आज उसने इस कदम को उठाया. वहीं वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टीचर छात्रा से माफी मांग रहा है और उसे भुलाने को सुलाने की कोशिश भी कर रहा है.