राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आगाज - उदयपुर में राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी

उदयपुर में सोमवार से 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का टाउन हॉल में शुभारंभ हुआ. प्रदर्शनी में सूती, खादी में कोटिंग और शटिंग, दरी, चद्दर, खेज, जाजम, रेजा, सलवार-सूट, दक्षिण भारत की सूती साड़ियां, पानीपत और टोंक की दरी उनी खादी मिलेगी.

उदयपुर में राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी, State Level Khadi Exhibition in Udaipur
उदयपुर में राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी

By

Published : Jan 11, 2021, 7:56 PM IST

उदयपुर. शहर में खादी और ग्रामोद्योग के तहत सोमवार से 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी और ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का टाउन हॉल में शुभारंभ हुआ. प्रदर्शनी के उद्घाटन में मुख्य अतिथि ग्रामीण खादी सेवा संस्थान के मंत्री कविता वर्मा के साथ अध्यक्ष कौशल्या पालीवाल मौजूद रहे.

उदयपुर में राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी

प्रदर्शनी संयोजक और समिति सचिव राम जी लाल वर्मा ने बताया कि खादी प्रदर्शनी में सूती, खादी में कोटिंग और शटिंग, दरी, चद्दर, खेज, जाजम, रेजा, सलवार-सूट, दक्षिण भारत की सूती साड़ियां, पानीपत और टोंक की दरी उनी खादी मिलेगी.

पढ़ेंः11 लाख बेरोजगारों का इंतजार खत्म, रीट के लिए इस दिन से ऑनलाइन आवेदन शुरू

उन्होंने बताया कि खादी वस्त्र उत्पादों पर खादी ग्रामोद्योग आयोग राजस्थान खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से 60 दुकाने लगी हुई है. उन्होंने कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए लोगों को भी बढ़-चढ़कर खरीदारी करनी चाहिए. शहर के लोग भी बढ़-चढ़कर खादी के वस्त्र खरीदने के लिए पहुंच रहे थे. महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी ने अपने मनपसंद खरीदारी में जुटे हुए दिखाई पड़े. यह प्रदर्शनी 15 दिन तक चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details