उदयपुर.राजस्थान सरकार का बजट जारी होने वाला है. प्रदेश सरकार के बजट को लेकर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने उदयपुर में अपनी बात रखी. पायलट ने कहा कि राजस्थान का आने वाला बजट कांग्रेस के मेनिफेस्टो के अनुरूप होगा, जो वादे चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने जनता के बीच किए उन्हीं वादों के अनुरूप प्रदेश की सरकार का बजट जारी होगा.
पायलट ने कहा कि हम प्रदेश में संसाधनों की किसी भी तरह से कमी नहीं आने देंगे. इस दौरान सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लंबे समय से केंद्र द्वारा बजट जारी नहीं हुआ है. जिसके चलते राशि ग्रामीण इलाकों में विलंब से पहुंच रही है, लेकिन इस बजट में ग्रामीण क्षेत्रों का भी ध्यान रखा जाएगा और राशि के साथ ही संसाधनों की भी ग्रामीण इलाकों में जो कमी है उन्हें पूरा किया जाएगा.